Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 10:55
हैदराबाद: सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी और ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी से जुड़े अवैध खनन मामले में तीन अन्य आरोपियों की हिरासत की अवधि 25 जनवरी तक बढ़ा दी।
जनार्दन रेड्डी अपने साले और ओएमसी के प्रबंध निदेशक बीवी श्रीनिवास रेड्डी के साथ गत सितंबर से चंचलगुडा जेल में हैं। उन्हें कर्नाटक के बेलारी से सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इनके अलावा एपी माइंस के पूर्व निदेशक वी डी राजगोपाल को भी अदालत के सामने पेश किया गया, जहां इनकी हिरासत की अवधि बढ़ाने का आदेश दिया गया।
ओएमसी मामले में एक अन्य आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी वाई श्रीलक्ष्मी की हिरासत की अवधि भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई। सीबीआई ने खनन कंपनी के खिलाफ 2009 में मामला दर्ज किया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 16:49