Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 09:15
पणजी : गोवा में अवैध खनन पर रोक लगाने की कोशिश के तहत राज्य सरकार ने लौह अयस्क ढोने वाले ट्रकों को परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है। साथ ही लौह अयस्क से सम्बंधित करीब 500 व्यापार लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं। खनन एवं भूगर्भ विभाग के निदेशक प्रसन्ना आचार्य के अनुसार, गोवा के खनन क्षेत्र में भीड़ कम करने के लिए ट्रकों को परमिट देने पर रोक जरूरी थी, जहां हमेशा खनन सम्बंधी वाहनों के कारण यातायात जाम की स्थिति होती है और जिससे कई सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
आचार्य ने कहा, 'हम खनन परिवहन को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो इस वक्त अनियंत्रित है। अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने और खनन यातायात को नियंत्रित करने के लिए हम खनन नियामक अधिनियम की विभिन्न धाराएं लागू कर रहे हैं।' गोवा सरकार ने मंगलवार देर रात खनन के लिए पंजीकृत करीब 450 व्यापारियों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए। आचार्य ने कहा, 'सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए?'
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 14:45