अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप - Zee News हिंदी

अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप

खंडवा: कोतवाली पुलिस ने बाईस वर्षीय युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल कर कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में न्याय विभाग के कर्मी कांताप्रसाद बिल्लोरे के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात पीडिता अपनी मां और एक रिश्तेदार के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी। उसने आरोप लगाया कि इस बीच उसकी सगाई भी तुडवा दी गई। पीडिता का रात्रि में ही 11 बजे मेडिकल परीक्षण कराया गया।

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के एक न्यायालयीन प्रकरण के सिलसिले में अदालत जाने के दौरान कांताप्रसाद से परिचय हुआ था। एक दिन शीतल पेय में कुछ मिलाकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया। घटना एक साल पहले मई 2011 की है।

आरोपी ने उसकी अश्लील फिल्म भी बना ली तथा धमकाकर आए दिन ब्लेकमेल करता है। उसकी मनमानी से तंग आकर छात्रा को खंडवा में पढाई भी छोडनी पडी। छात्रा ने गुरुवार को परिजनों को मामले की जानकारी दी। आरोपी जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।

नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।  (एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 16:18

comments powered by Disqus