Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 12:43
गाजियाबाद : महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दो साल पहले दिल्ली स्थित तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ में तैनात सिपाही से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों में तकरार होने लगी। इसी बीच पति ने धोखे से महिला का एमएमएस बना लिया। महिला के हक मांगने पर वह एमएमएस व अश्लील फोटो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है। मामले की तहरीर सिहानी गेट थाने में दी गई है।
थानाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित दयानंइद नगर निसासी नेहा (परिवर्तित नाम) दिल्ली की एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह ट्रेन से दिल्ली आती जाती है। यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि इसी बीच उसका दिल्ली से तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ में तैनात सिपाही प्रश्नजीत घोष से प्रेम संबंध हो गए। प्रश्नजीत बंगाल का रहने वाला है। दोनों ने सहमति से 28 नवम्बर 2009 को मोहननगर के एक मंदिर में शादी कर ली और दयानंद नगर में पति-पत्नी के रूप में रहने लगे।
शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच टकराव हो गया। रोज झगडे होने लगे। विवाद के चलते दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किया। इसके कुछ दिन बाद ही नेहा प्रश्नजीत से अपना हक मांगने लगी। इस पर सिपाही ने नेहा को फोन पर धमकी दी कि उसके पास उसका एमएमएस व अश्लील फोटो है। यदि उसे ज्यादा परेशान किया गया तो वह इसे इंटरनेट पर अपलोड कर देगा। आरोप है कि पति ने महिला से धोखे से शादी की प्रमाण पत्र भी कब्जे में ले लिए है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 18:47