Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 13:12
गांधीनगर : गुजरात विधानसभा गुरुवार को तीन बार स्थगित हुई क्योंकि कांग्रेस ने सदन में अश्लील तस्वीरें देखने के आरोपी दो भाजपा विधायकों को बख्रास्त किए जाने की अपनी मांग को लेकर कार्यवाही के दौरान शोरशराबा जारी रखा। आज जैसे ही सदन बैठा, कांग्रेस विधायक अपनी-अपनी जगहों पर खड़े हो गए और नारे लगाने लगे, ‘निर्वस्त्र तस्वीर देखने वालों को बर्खास्त करो।’ उन्होंने कागज फाड़कर आसन के समक्ष फेंक दिए।
विधानसभा अध्यक्ष गणपत वासवा ने उन्हें शांत कराने और सदन में व्यवस्था लागू करने की कोशिश की। हालांकि नारेबाजी जारी रही और सदन एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन जब दोबारा बैठा तो कांग्रेस विधायकों ने शंकर चौधरी तथा जेठा भारवाड़ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर फिर से नारेबाजी शुरू कर दी। वासवा ने इस पर सदन को 45 मिनट के लिए और स्थगित कर दिया।
विधायकों द्वारा सदन की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर अश्लील तस्वीरें देखने का मामला उस समय सामने आया जब एक भाषायी अखबार के पत्रकार ने इस बारे में अध्यक्ष को सूचित किया। गत 20 मार्च को राधनपुर से विधायक चौधरी और शेरा से उनके साथी विधायक भारवाड़ सदन की कार्यवाही के दौरान टैबलेट पर समय व्यतीत करते पाए गए थे। आरोप है कि वे महिलाओं की अश्लील तस्वीरें देख रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 18:42