असम के दीमा हासाओ में विस्फोट, एक की मौत

असम के दीमा हासाओ में विस्फोट, एक की मौत

हाफलोंग : असम में दीमा हासाओ जिले के दोंगानराजी में में मंगलवार तड़के शक्तिशाली बम विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आज तड़के करीब एक बजे उमरांगसो बाजार में आईईडी विस्फोट हुआ।

घटनास्थल से पुलिस को अज्ञात व्यक्ति के शरीर के अंग मिले हैं। आशंका है कि मृतक उग्रवादी था जो बम रखने आया था लेकिन आईईडी में समय से पहले ही विस्फोट हो गया। घटना की जांच जारी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 10:52

comments powered by Disqus