Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 08:20
गुवाहाटी : असम के सोनारी शहर में गुरुवार को बम मिलने के बाद 63वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा नहीं फहराया जा सका। बम समारोह स्थल के बेहद करीब बरामद किया गया। बाद में हालांकि उसे निष्क्रिय कर दिया गया। यह घटना ऊपरी असम के शिवसागर जिले में हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैन्य शिविर के नजदीक विशेषज्ञों ने बम निष्क्रिय कर दिया। बम बरामदगी के बाद कुछ लोगों में थोड़ी देर के लिए भय व्याप्त हो गया। यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के बातचीत विरोधी धड़े के साथ-साथ कई उग्रवादी संगठनों ने गणतंत्र दिवस के बहिष्कार का आह्वान किया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 13:50