असम में तूफान, सात की मौत - Zee News हिंदी

असम में तूफान, सात की मौत

गुवाहाटी : असम के विभिन्न भागों में आज आए तूफान में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए। आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि धुबरी, कोकराझर, बारपेटा, दारंग और नलबाड़ी में आए तूफान में सात लोग मारे गए जबकि करीब सौ लोग घायल हुए। इसके अलावा कई घर क्षतिग्रस्त हो गये और कई पेड़ उखड़ गए।

 

धुबरी जिले में तीन अलग अलग गांवों में तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत उस समय हुई जब उनके घर की टीन की छत उन पर आ गिरी। बरूआपाड़ा गांव में एक महिला और उसके ढाई साल के बच्चे की मौत हुई जबकि बिलासीपाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत मणिपुरगांव में 70 वर्षीय व्यक्ति और उसके दो पोतों की जान गई। इसके अलावा फकीरगंज क्षेत्र तथा भोतगांव क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 21:57

comments powered by Disqus