Last Updated: Monday, August 5, 2013, 23:28
गुवाहाटी : असम में आने वाले दिनों में कई घंटों के बंद का सामना करना पड़ेगा। पृथक राज्य की मांग कर रहे कई संगठनों ने सोमवार को 1500 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
अखिल बोडो छात्र संगठन (एबीएसयू) ने 48 घंटे के असम बंद का और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (यूडीपीएफ) ने सोमवार से 1500 घंटे के बंद का आह्वान किया है। कामतापुर राज्य की मांग कर रहे अखिल कोच राजबोंगशी छात्र संघ (एकेआरएसयू) ने 36 घंटे के असम बंद का आह्वान किया है। यह भी सोमवार से शुरू हो गया है।
कर्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स (केपीएलटी) ने तेलंगाना की तर्ज पर कर्बी आंगलोंग जिले को पृथक राज्य की मांग करते हुए 300 घंटे के बंद का आह्वान किया है। बंद का लोगों खास तौर से पर्यटकों पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि रंगिया-बिजनी-न्यू बोगोइगांव खंड पर दोपहर तक रेल सेवा प्रभाति रही। कम दूरी की 13 रेल गाड़ियां निरस्त कर दी गई। प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र से गुजरने वाली सवारी गाड़ियों को पर्याप्त सुरक्षा दी जा रही है। इस बात का डर जताया जा रहा है कि बंद से संपूर्ण उत्तर पूर्व क्षेत्र पर बुरा असर पड़ेगा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 23:28