Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 19:13

गुवाहाटी : दस दिनों की शांति के बाद असम के निचले क्षेत्रों में एक बार फिर भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 61 हो गयी। पुलिस ने बताया कि चिरांग जिले में तीन और कोकराझार में दो शव बरामद किएग। कोकराझार में एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है। तीन शवों पर गोलियों के निशान थे।
चिरांग के पुलिस अधीक्षक कुमार संजीव कृष्णा ने कहा कि एक व्यक्ति और उसके दो बेटे कल शाम में विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए शिविर से बाहर गए थे। उनके शव आज बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने बाहर जाने के बारे में किसी को नहीं बताया था। वे बिना किसी सुरक्षा के शिविर से बाहर गए थे।
शवों के बरामद होने के बाद चिरांग में तनाव फैल गया और इसके विरोध में लेग सड़कों पर उतर आए। पुलिस महानिरीक्षक (बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी जिला) एस एन सिंह ने कहा कि कोकराझार से दो शव बरामद किए गए हैं जबकि एक व्यक्ति लापता है।
सिंह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के और जवानों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जुलाई में बोडो-मुस्लिम झड़पें शुरू होने के बाद से ही उन क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।
बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी जिले में पिछले महीने हिंसा भड़कने के बाद आई शांति के करीब दस दिन बाद इस तरह की घटना हुई है । (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 19:13