Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 13:26

रांगिया (असम): असम के बक्सा और कामरूप जिलों में हिंसा की ताजा घटना की खबर है जहां पर अज्ञात व्यक्तियों ने एक कार, एक बस और एक लकड़ी के पुल में आग लगा दी। निचले असम में और बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत जिला के तहत बक्सा उन जिलों में से एक है जहां पर हाल में बोडो और अल्पसंख्यकों के बीच संघर्ष में 77 लोगों की जान गयी है।
इन संघषरें से जुड़ी एक घटना में कल रात बक्सा जिले के गांधीबारी में एक कार में आग लगा दी गयी और उसका चालक साहीदुल हुसैन तब से लापता है। यह कार बक्सा से पड़ोसी कामरूप जिले के रांगिया जा रही थी ।
रांगिया में समाचार पहुंचने के बाद, गुस्साये स्थानीय निवासियों ने आज सुबह से रांगिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतगर्त उडैना चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को बंद कर दिया और इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विरोध के दौरान कुछ लोगों ने गुवाहाटी में भटकुची की ओर जा रही एक बस में और केकहाटी में लकड़ी के एक पुल में आग लगा दी। यह दोनों जगह रांगिया पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आते है। सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने हवा में गोलीबारी की लेकिन थोड़ी देर के बाद भीड़ फिर से वहां एकत्र हो गयी और इलाके में तनाव व्याप्त है। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 13:26