Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 13:21

गुवाहाटी: हाल में हुई हिंसा के खिलाफ एक मुस्लिम संगठन के एक दिवसीय बंद के आह्वान के कारण निचले असम में आज जनजीवन प्रभावित हुआ।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंद के कारण दुकानें, स्कूल, व्यापारिक प्रतिष्ठान और वित्तीय संस्थान बंद हैं जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात कम है। हालांकि, इस बंद का रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
इस बंद का आह्वान एक नवगठित संगठन मुस्लिम युवा संगठन ने किया है।
इस बीच, कोकराझार, चिरांग, धुबरी और बोंगईगांव जिलों में हाल में हुयी हिंसा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बैठक की।
गोगोई ने स्वीकार किया कि राहत शिविर में काफी भीड़भाड़ है और वहां सर्दी-खांसी की दवा और सफाई की जरूरत है। उन्होंने लोगों से उन अफवाहों को दरकिनार करने की अपील की जो ‘जंगल की आग’ की तरह फैल रही है।
घरों और संपत्ति के नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए नागरिक समाज के सदस्यों ने सरकार से अवैध हथियार जब्त करने की अपील की। अन्य राज्यों से पूर्वोत्तर के लोगों के तेजी से पलायन पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की और छात्रों और पेशेवर लोगों से इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देने आह्वान किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 13:21