Last Updated: Friday, July 12, 2013, 12:03

गुवाहाटी: असम में बाढ़ से राहत नहीं मिल पा रही है। 27 और गांवों के आज जलमग्न होने के साथ स्थिति नाजुक बनी हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब 450 गांवों में 1.2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक पांच जिलों धीमजी, चिरांग, लखीमपुर, जोरहट और शिवसागर में 27 गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के पानी से राज्य के 11 जिलों में करीब 6,500 हेक्टेयर में लगी धान की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। प्राधिकरण के मुताबिक धीमजी और चिरांग जिलों में नौ राहत शिविर लगाए गए हैं और वहां करीब 3,000 लोगों ने शरण ले रखी है। ब्रह्मपुत्र सहित राज्य की अन्य नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 12:03