असम में बाढ़ से 77 मरे, पीएम-सोनिया करेंगे दौरा

असम में बाढ़ से 77 मरे, पीएम-सोनिया करेंगे दौरा

असम में बाढ़ से 77 मरे, पीएम-सोनिया करेंगे दौरागुवाहाटी : असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 77 लोगों की मौत हो गयी जिनमें बाढ़ से 61 लोगों और भूस्खलन से 16 लोगों के मरने की सूचना है जबकि जबकि छह अन्य लोगों के लापता होने की खबर है । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे ।

एक अधिकारी ने आज कहा कि बाढ़ से सभी 27 जिले प्रभावित हुए हैं जबकि तीन जिलों में भूस्खलन हुआ है। ब्रह्मपुत्र और कपिली नदी कई जगहों पर खतरे के निशान से उपर बह रही हैं । सिंह और गांधी विशेष विमान से जोरहाट पहुंचेंगे और मजूली प्रायद्वीप का हवाई सर्वेक्षण करेंगे जिसे बाढ़ के कारण गंभीर क्षति पहुंची है।

वहां से वे गुवाहाटी आएंगे और दिल्ली लौटने से पहले सरकार के मंत्रियों और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 113 राजस्व सर्किल के 2166 गांव और 19 . 37 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को 16 इलाकों में तैनात किया गया है और नौ जिलों में बचाव कार्य जारी है।

बारपेटा, धेमाजी, दीमा-हसावो, शिवसागर, सोनीतपुर और तिनसुकिया जिलों में सेना की सात टीमों को तैनात किया गया है ।

भारतीय वायु सेना ने असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 24 उड़ानें भरी और 4000 किलो भोजन के डिब्बे गिराए। वह स्थिति पर नजदीकी से नजर बनाए हुए है। एक अधिकारी ने कहा, तेजपुर स्थित भारतीय वायुसेना की 115 हेलीकाप्टर इकाई ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव एवं राहत कार्य चलाया।

इसके चेतक एवं चीता हेलीकाप्टर ने 24 उड़ानें भरीं और वृहस्पतिवार से अब तक 4000 किलोग्राम भोजन के डिब्बे गिराए। उंचे इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने पशुओं के साथ शरण ले रखी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 10:33

comments powered by Disqus