‘असम में विस्थापितों का पुनर्वास शीर्ष प्राथमिकता’

‘असम में विस्थापितों का पुनर्वास शीर्ष प्राथमिकता’

‘असम में विस्थापितों का पुनर्वास शीर्ष प्राथमिकता’
गुवाहाटी : असम के हिंसा प्रभावित जिलों में स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है और किसी बड़ी घटना की खबर नहीं है। इन जिलों में 56 लोग हिंसा की भेंट चढ़ गए हैं। तरूण गोगोई सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसकी शीर्ष प्राथमिकता विस्थापितों को राहत एवं पुनर्वास प्रदान करना है।

सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य सरकार विस्थापित व्यक्तियों का उनके संबंधित गांवो में पुनर्वास कराने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बयान में कहा गया है कि इन गांवों में पुलिस चौकियां तैनात की जाएंगी, वैसे प्रभावित इलाकों में पहले ही पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। प्रशासन में मुस्तैदी लाने के लिए जिलास्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है।

गोगोई ने हिंसा प्रभावित लोगों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विशेष केंद्रीय सहायता की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार स्थिति से निबटने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने अपनी यात्रा के दौरान शरणार्थियों से कहा कि लोगों को सभी सहायता दी जाएगी तथा सरकार उनकी सुरक्षा का भी ख्याल करेगी। फिलवक्त राज्य सरकार ने 278 राहत शिविर लगाए हैं जहां चार लाख लोगों को भोजन, पानी और दवाएं दी जा रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 22:07

comments powered by Disqus