असम में सात उल्फा उग्रवादी गिरफ्तार

असम में सात उल्फा उग्रवादी गिरफ्तार

तिनसुकिया (असम) : असम के तिनसुकिया जिले में बीती रात मुठभेड़ के बाद सात उल्फा उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया और दो शक्तिशाली आईईडी बरामद किए गए।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर उपद्रवकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जिले में उल्फा उग्रवादियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने आज शाम बोरबुरी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया । दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई जिसमें दो उग्रवादी पकड़े गए जबकि अन्य फरार हो गए।

गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों से पूछताछ के बाद पांच अन्य उल्फा उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया और दो शक्तिशाली आईईडी श्मशान घाट से बरामद किए गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 08:56

comments powered by Disqus