Last Updated: Friday, August 17, 2012, 21:39
नई दिल्ली : सीबीआई ने कोकराझार में हुयी हिंसा के कुछ वीडियो क्लिप बरामद किए हैं, जिससे जातीय झड़पों में शामिल लोगों की पहचान होने की संभावना है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वीडियो क्लिप संभवत: कोकराझार के गोसाईगांव में एक छात्रावास में हमले से संबंधित है। हालांकि उन्होंने घटना का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने बताया कि ये क्लिप कुछ समाचार चैनलों और उन लोगों से हासिल किए गए हैं, जिन्हों ने अपने मोबाइल फोन में उन्हें रिकार्ड किया था। असम में मौजूद एजेंसी की टीम ने लोगों से आगे आने की अपील करते हुए कहा है कि अगर उन्हें झड़पों के संबंध में कोई जानकारी है तो वे मुहैया कराएं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए एजेंसी टेलीफोन नंबर जारी करने वाली है जिन पर ऐसी सूचना दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल फारेंसिक साइंस लैबोरेटरी (सीएफएसएल) की टीम घटनास्थलों से सबूत एकत्र कर रही है। सीबीआई ने दो डीआईजी के तहत एक टीम का गठन किया है जो असम के तीन जिलों कोकराझार, चिरांग और धुबरी में हिंसा के सात मामलों की जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि असम में हुयी झड़पों में कम से कम 77 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार लाख से अधिक बेघर हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 21:39