Last Updated: Friday, November 16, 2012, 12:00

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/गुवाहाटी : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को फोन कर राज्य के कोकराझार व गोसाईगांव में ताजा हिंसा के बाद राज्य में कानून-व्यव्स्था की स्थिति पर चर्चा की। राज्य में शनिवार से छह लोग मारे जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार रात गोगोई को फोन कर हिंसा की ताजा घटना पर दुख व हैरानी जताई तथा इनसे निपटने में केंद्र सरकार की ओर से मदद मुहैया कराने का भरोसा जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री गोगोई से बात की, जिन्होंने उन्हें राज्य में मौजूदा हालात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से भी बात की और उनसे असम सरकार को स्थिति से निपटने के लिए सभी सम्भावित सहायता मुहैया कराने के लिए कहा।
गौर हो कि कोकराझार जिले में गुरुवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी और दूसरे को चाकू घोंप दिया। एक सप्ताह से जारी हिंसा में अब तक छह लोगों की जानें जा चुकी हैं और छह अन्य घायल हो गए हैं। गुरुवार को जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीएम से बातचीत में गोगोई ने विस्तार से उन्हें राज्य में उत्पन्न स्थिति और हालात के बारे में बताया और साथ ही हिंसा से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों को लेकर भी पीएम को अवगत करवाया। पीएम ने गोगोई से कहा कि कुछ निहित तत्व योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा भंग करने को लेकर सक्रिय हैं। सिंह ने यह भी कहा कि सरकार ऐसी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी और राज्य सरकार को शांति और व्यवस्था बहाल करने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
गौर हो कि अधिकारियों ने गुरुवार को बताया था कि बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स (बीटीएडी) के कोकराझार जिले में हिंसा जारी है। जिला प्रशासन ने ताजा हिंसा को देखते हुए यहां अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए बुधवार की रात सेना बुलाई गई थी। सेना ने गुरुवार को कोकराझार के सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। गुरुवार को कर्फ्यू के दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने अबुल कलाम नामक एक व्यक्ति को चाकू मार दिया। दूसरी घटना तेलीपाड़ा इलके में हुई जहां संदिग्ध उग्रवादियों ने निरिसन बासुमतारी नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने हालात का जायजा लेने के लिए पुलिस महानिदेशक जयंत नारायण चौधरी को बीटीएडी क्षेत्र में पहुंचने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कहा है। गोगोई ने उद्योग एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युत बोदोलोई को भी बीटीएडी क्षेत्र पहुंचने को कहा है। गोगोई ने संवाददाताओं से कहा कि बीटीएडी क्षेत्र के हालात से हम चिंचित हैं। कुछ लोग नहीं चाहते कि क्षेत्र में शांति लौटे। क्षेत्र में हिंसा पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों को भेजा गया है। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि हिंसा के पीछे बोडो उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) का हाथ है।
First Published: Friday, November 16, 2012, 10:13