Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 19:41
गुवाहाटी : सीबीआई का एक दल निचले असम में जातीय हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का गुरुवार को दौरा करेगा जहां से आज कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एपी राउत ने यहां को बताया कि सीबीआई दल राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की ओर से की गई सिफारिश के तहत हिंसा प्रभावित जिलों का कल दौरा करेगी।
कल कोकराझार, बक्सा और चिरांग जिलों में चार शव मिले। इससे नौ जुलाई को बोडो और प्रवासियों के बीच भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। राउत ने कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण में है और हिंसा की कोई ताजा घटना सामने नहीं आई। सेना प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से फ्लैग मार्च कर रही है। मुख्यमंत्री ने दिन में सेना के शीर्ष अधिकारियों, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ अपने आवास पर समीक्षा बैठक करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 19:41