असम हिंसा में अबतक 56 लोगों की मौत

असम हिंसा में अबतक 56 लोगों की मौत

असम हिंसा में अबतक 56 लोगों की मौतगुवाहाटी: बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत्त जिलों में हाल में हुई हिंसा में 56 लोग मारे गए और 61 लोग जख्मी हो गए । इसके अलावा दो लाख लोग बेघर हो गए । यह जानकारी असम की सरकार ने दी है ।

गृह विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘कुल 56 लोग मारे गए जिनमें छह लोग सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में मारे गए । 61 लोग घायल हुए हैं और 11 लोग लापता हैं ।’ अभी तक 270 राहत शिविर गठित हुए हैं जहां करीब चार लाख लोगों ने शरण ले रखी है ।

हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना फ्लैग मार्च कर रही है और पुलिस एवं अर्धसैनिक बल गश्त पर हैं । प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की 65 कंपनियां तैनात हैं । इसने कहा, ‘राहत शिविर के कुछ लोग अपने घरों को लौट चुके हैं ।’

सरकार ने कहा कि प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक संघर्ष के दौरान 5000 से ज्यादा घर जला दिए गए और 244 गांवों के 45 हजार से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। इसने कहा, ‘प्रभावित इलाकों में क्षति का आकलन जारी है ।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 08:47

comments powered by Disqus