Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 00:12

गुवाहाटी : निचले असम के जिलों में हिंसा की ताजा घटनाओं की खबरें मिली है और अब तक कुल 73 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, सरकार ने जातीय हिंसा की सीबीआई से जांच कराने की मंगलवार को सिफारिश की।
असम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) एलआर विश्नोई ने बताया कि बुरी तरह प्रभावित कोकराझार जिले में कल देर रात रानीबुली गांव में लोगों के एक समूह पर कुछ लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन व्यक्ति मारे गये और दो अन्य घायल हो गए। पड़ोसी चिरांग जिले में आज एक और शव मिला।
कोकराझार जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा हुआ है, जबकि इसके पड़ोसी चिरांग जिले में भी चौबीस घंटे का कफ्र्यू जारी है। कोकराझार, चिरांग और धुबरी जिलों में आज सुबह सेना ने फ्लैग मार्च किया।
बहरहाल, असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने घटनाओं की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। अब यह केन्द्र पर है कि वह इसे गठित करने के लिए अंतिम निर्णय करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा में 73 लोग मारे जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा प्रभावित कोकराझार जिले में 47, चिरांग में 17 और धुबरी में चार लोग मारे गए हैं, जबकि पिछले माह पांच लोग पुलिस गोलीबारी में मारे गए थे।
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 00:12