Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 15:23
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू के एक अस्पताल में बिस्तर पर लेटे बंदर वाली तस्वीरों पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुये कहा है कि इस मसले पर कुछ कहने से पहल वह सम्बन्धित विभाग के मंत्री से स्पष्टीकरण मांगेंगे। उमर ने इस घटना पर माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर अपना दु:ख प्रकट किया।
जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में एक बिस्तर पर लेटे हुये बंदर की तस्वीरें एक निजी समाचार चैनल द्वारा दिखाये जाने के बाद यह तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आग की तरह फैल गयीं। यह तस्वीरें ऐसे समय सामने आई हैं, जबकि राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री पहले से ही घाटी के जीबी पंत अस्पताल में नवजात शिशुओं की बढ़ती मृत्यु दर से सवालों के घेरे में हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 15:23