Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 08:35
अहमदाबाद : एक चौंका देने वाले खुलासे से यहां साबरमती जेल प्रशासन की परेशानी और बढ़ गई है जिसमें पुलिस जांच में यह बात पता चलने का दावा किया गया है कि अहमदाबाद श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के आरोपियों द्वारा खोदी गई सुरंग 214 फुट थी जिसे पहले 26 फुट बताया गया था। इससे पहले 10 फरवरी को अधिकारियों को सुरंग का पता चला और कहा कि यह सुरंग 26 फुट लंबी है जो बैरक नंबर चार से शुरू होती है जहां बम विस्फोट मामले के 14 आरोपी बंद हैं।
अपराध शाखा के डीसीपी हिमांशु शुक्ल ने बताया, ‘‘अपराध शाखा और शहर के अग्निशमन विभाग द्वारा की गई जांच से पता चला है कि यह करीब 214 फुट लंबी थी।’’ संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) ए के शर्मा ने कहा, ‘‘आरोपियों ने 26 फुट की दूरी पर पत्थर रख दिया और उसे मिट्टी से लेप दिया था। जब यह टूटी तो पता चला कि सुरंग जेल की दीवार के बाहर तक फैली हुई है।’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच आरोपियों के दूसरे बैच से पूछताछ के बाद इसका खुलासा हुआ। अगर सुरंग का पता नहीं चला होता तो ये आरोपी एक सप्ताह के अंदर फरार हो गये होते।
शर्मा ने कहा कि इस तरह की लंबी सुरंग बिना जेल अधिकारियों की मिलीभगत के और खाने के बर्तनों तथा लकड़ी के औजारों से नहीं खोदी जा सकती और यह संभव है कि जेल अधिकारियों ने ही आरोपियों को सलाह दी हो कि वे पुलिस को बतायें कि यह केवल 26 फुट लंबी और 16 फुट गहरी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 08:35