अहमदाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच रथयात्रा शुरू -Rath Yatra begins amid tight security in Ahmedabad

अहमदाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच रथयात्रा शुरू

अहमदाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच रथयात्रा शुरू  अहमदाबाद : पायलट रहित दो विमानों की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ की 136 वीं रथयात्रा बुधवार सुबह शुरू हो गई। परंपरा के अनुसार, हाथियों ने सबसे पहले भगवान जगन्नाथ की झलक देखी और जुलूस की अगुवाई करते हुए आगे बढ़े।

यह रथ यात्रा 400 साल से भी पुराने जगन्नाथ मंदिर से निकली जो जमालपुर इलाके में है। बड़ी संख्या में पर्यटक इस रथयात्रा को देखने के लिए आते हैं। इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रथ यात्रा के लिए ‘पहिन्द विधि’ संपन्न की जिसका मतलब भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए रास्ते की प्रतीकात्मक सफाई करना होता है। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, भगवान बलदेव और उनकी बहन सुभद्रा का जुलूस शुरू हुआ।

मोदी ने बताया ‘अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर की रथयात्रा दुनिया भर में प्रख्यात है। पिछले 136 साल से यह परंपरा जारी है और एक बार फिर भगवान जगन्नाथ श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए अपने (नगर चर्या) शहर के दौरे पर हैं।’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें भगवान जगन्नाथ के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद मांगने का मौका बार बार मिलता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 10:23

comments powered by Disqus