आंध्रप्रदेश के बाहर भी चुनाव लड़ेगी एमआईएम

आंध्रप्रदेश के बाहर भी चुनाव लड़ेगी एमआईएम

हैदराबाद : मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एमआईएम) ने अन्य राज्यों में चुनाव लड़कर आंध्र प्रदेश के बाहर भी अपना आधार बढ़ाने की योजना बनाई है। यह घोषणा उसके नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने की है। आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य 43 वर्षीय ओवैसी ने शनिवार रात एक विशाल जनसभा में कहा कि एमआईएम कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और अन्य प्रदेशों के अगले विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।

पार्टी के आंध्र प्रदेश विधानसभा में सात सदस्य और मध्य प्रदेश विधानसभा में एक सदस्य है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के स्थानीय चुनावों में भी कुछ सीटें हासिल की है। घृणास्पद भाषण देने के आरोप में 40 दिनों तक जेल में गुजारने के बाद फरवरी में रिहा हुए ओवैसी की तब से यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।

जनसभा में हजारों की संख्या में लोग, विशेषकर युवा पुराने हैदराबाद शहर के खिलवत मैदान में एकत्र हुए थे। यह सभा एमआईएम के संस्थापक सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 15:38

comments powered by Disqus