आंध्रा में कांग्रेस को झटका, केशव राव के साथ दो सांसदों ने छोड़ी पार्टी

आंध्रा में कांग्रेस को झटका, केशव राव के साथ दो सांसदों ने छोड़ी पार्टी

आंध्रा में कांग्रेस को झटका, केशव राव के साथ दो सांसदों ने छोड़ी पार्टीज़ी मीडिया ब्यूरो
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। तेलंगाना से कांग्रेस के बड़े नेता केशव राव ने दो सांसदों डॉ. एम.जगन्नाथ और डॉ. गद्दम विवेकानंद के साथ पार्टी छोड़ दी है। केशव राव ने कहा कि उन्होंने पार्टी को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया था। 10 और सांसद उनके साथ पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं।

जगन्नाथ और विवेकानंद ने कहा, `हमने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। हम लोग टीआरएस के नेतृत्व में चलने वाले तेलंगाना आंदोलन से जुड़ेंगे।` केशवराव पहले ही कांग्रेस को चेतावनी दे चुके थे कि अगर अलग तेलंगाना राज्य पर जल्द फैसला नहीं हुआ तो वह पार्टी छोड़ देंगे।

टीआरएस नेता केटी रामाराव ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने वह सब कुछ करके देख लिया जो पार्टी के लिए कर सकते थे। उन्होंने तेलंगाना मुद्दे को लेकर हर कोशिश की। जगन्नाथ और विवेकानंद ने केशव राव के साथ टीआरएस ज्वाइन करने का फैसला किया है। उधर, कांग्रेस ने कहा है कि वह नाराज सांसदों से बात करेगी। वहीं भाजपा का कहना है कि नेताओं के त्याग पत्र कांग्रेस की लोगों को धोखा देने की आदत और देश को धोखे में रखने का नतीजा है।

First Published: Thursday, May 30, 2013, 19:42

comments powered by Disqus