आंध्र उपचुनाव: TRS की जीत, कांग्रेस को झटका - Zee News हिंदी

आंध्र उपचुनाव: TRS की जीत, कांग्रेस को झटका



 

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में सत्तारुढ़ कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस सात में से एक सीट भी नहीं जीत सकी।

 

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को चार सीटें मिली हैं जबकि वाईएसआर कांग्रेस व एक निर्दलीय उम्मीदवार को एक-एक सीट मिली है। सातवीं सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हल्की बढ़त बनाए हुए है। राज्य विधानसभा की सात सीटों पर रविवार को उपचुनाव हुआ था। इनमें से छह सीटें तेलंगाना क्षेत्र में हैं।

 

कांग्रेस के दो विधायकों व तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के चार बागियों के इस्तीफा देने के बाद ये सीटें खाली हुई थीं। एक निर्दलीय विधायक का निधन हो जाने से महबूबनगर सीट खाली हो गई थी। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के मुद्दे पर कांग्रेस की ढुलमुल नीति की वजह से हार का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 10:54

comments powered by Disqus