Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 12:36

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में चक्रवात आने की आशंका जताई गई है। चेन्नई में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है। माना जा रहा है कि नीलम नाम का यह चक्रवाती तूफान बुधवार तक तटीय इलाकों में पहुंच सकता है।
बंगाल की खाड़ी से सटे आन्ध्र प्रदेश के समुद्र तटीय जिलों में तूफान संबंधी चेतावनी जारी की गयी है। चेन्नई और नागपत्तनम के बीच गहरे विक्षोभ का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कल तक तूफान का रूप अख्तियार कर लेने और आन्ध्र के तटीय जिलों में पहुंचने का अनुमान है।विक्षोभ के कारण क्षेत्र में 45 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अंदेशा है।
मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने राजस्व मंत्री एन रघुवीर रेड्डी एवं मुख्य सचिव मिन्नी मैथ्यू को फोन करके स्थिति पर निगाह रखने और इसके संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें आवश्यकता के अनुसार आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
इसके अलावा कृष्णपत्त्नम, वेदारेवू, मछलीपतनम और निजामपत्तनम बंदरगाहों के लिए भी चेतावनी जारी की गयी है। मछुआरों को गहरे समुद्र में जाने से मना किया गया है। इसके अलावा तटीय जिलों एसपीएस नेल्लोर और प्रकाशम में नियंत्रण कक्ष भी खोले गये हैं। तूफान के कारण इन जिलों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 12:36