Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 22:36
हैदराबाद: केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने आंध्र प्रदेश के आबकारी मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमना को वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी की आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी की कथित अवैध सम्पत्ति मामले में गिरफ्तारी की आशंका के बीच हैदराबाद में कानून-व्यवस्था प्रभावित होने का डर बना हुआ है। पुलिस ने गुरुवार को यहां निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
जगन के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में 28 मई को उपस्थित होने से तीन दिन पहले ही उनकी गिरफ्तारी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सीबीआई ने पूछताछ के लिए शुक्रवार को जगन को सम्मन भी भेजा था।
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। गुरुवार सुबह छह बजे से लागू इस आदेश के तहत पांच या इससे अधिक लोगों के एक ही स्थान पर इकट्ठे होने पर प्रतिबंध लग गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 22:36