Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 23:25

हैदराबाद : अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी गुरुवार को केंद्र सरकार से पृथक तेलंगाना राज्य का गठन करने से पहले सभी मुद्दों का समाधान करने के लिए कहा। गुरुवार की शाम एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने खुलेआम तेलंगाना के गठन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बंटवारे से कई जटिलताएं पैदा होंगी।
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा तेलंगाना के गठन पर सरकार को हरी झंडी दिखाने के नौ दिनों बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार कोई भी कदम उठाने से पहले हैदराबाद की हैसियत समेत सभी मुद्दों का समाधान कर दे। उन्होंने यह भी कहा कि वे सीडब्ल्यूसी के फैसले के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने सीमांध्र (रायलसीमा और आंध्र) के लोगों की चिंता जाहिर की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 23:25