Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 16:20
नई दिल्ली : एक कड़ा संकेत देते हुए कांग्रेस ने वाई.एस. जगनमोहन के पाले में जाने वाले और हाल ही में आंध्रप्रदेश विधानसभा में व्हिप के बावजूद अविश्वास प्रस्ताव पर राज्य सरकार के खिलाफ मतदान करने वाले 16 पार्टी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने का आज फैसला किया।
मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद से यहां भेंट के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘सोमवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने और सरकार के खिलाफ मतदान करने वाले सभी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की जाएगी।’ पार्टी आलाकमान के निर्देश पर मुख्यमंत्री यहां आए हैं।
उल्लेखनीय है कि वाई.एस.आर. कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन के प्रति निष्ठा रखने वाले 16 कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस के व्हिप का उल्लंघन करते हुए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था। दो अन्य विधायक मतदान से दूर रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 21:51