आंध्र: टीआरएस के 11 विधायक निलंबित - Zee News हिंदी

आंध्र: टीआरएस के 11 विधायक निलंबित

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान डालने के लिए एक निर्दलीय विधायक सहित तेलंगाना राष्ट्र समिति के 11 विधायकों को सदन से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया।

 

टीआरएस विधायकों के निलंबन के विरोध में भाकपा के चार और भाजपा के दो विधायक सदन से वाकआउट कर गए। शराब के कारोबार में कथित तौर पर लिप्त मंत्रियों को बख्रास्त करने की मांग को लेकर तीन दिन तक सदन की कार्यवाही बाधित करने वाले मुख्य विपक्षी दल तेदेपा के सदस्यों ने आज प्रश्नकाल का बहिष्कार किया।

 

पृथक तेलंगाना राज्य के लिए प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर टीआरएस के सदस्यों ने भी बीते तीन दिन सदन की कार्यवाही बाधित की थी। आज भी उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष हंगामा किया।

 

विधानसभा अध्यक्ष नदेन्दला मनोहर ने टीआरएस सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक फिर से शुरू होने के बाद जब विधायी कार्य मंत्री डी श्रीधर बाबू ने कहा कि तेलंगाना को लेकर भावनाओं का वह भी सम्मान करते हैं, तब एक बार फिर हंगामा होने लगा।

 

इसी दौरान भाकपा और भाजपा विधायक अपने स्थानों पर खड़े हो कर तेलंगाना पर प्रस्ताव की मांग करते हुए नारे लगाने लगे। हंगामे के बीच ही विधायी कार्य मंत्री ने टीआरएस सदस्यों को दिन भर के लिए सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया गया और निलंबित विधायकों को बाहर निकालने के लिए मार्शल बुलाए गए।

 

सदन में भाकपा के नेता जी मालेश ने टीआरएस विधायकों के निलंबन का विरोध किया और कांग्रेस पर तेलंगाना राज्य बनाने का वादा पूरा न करने का आरोप लगाया। विधानसभा में भाजपा के नेता वाइ लक्ष्मीनारायण ने कांग्रेस पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया।

 

बाद में भाकपा और भाजपा के विधायक टीआरएस विधायकों के निलंबन के विरोध में सदन से वाकआउट कर गए। इसके बाद सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को आगे बढ़ाया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 17, 2012, 20:27

comments powered by Disqus