Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 10:57
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल में गुरुवार को पूर्व की प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) के दो विधायकों को शामिल किया गया। पिछले वर्ष पीआरपी का सत्तारुढ़ कांग्रेस में विलय हो गया था। इस विस्तार के साथ ही मुख्यमंत्री किरण रेड्डी के मंत्रिमंडल मेंसदस्यों की संख्या 37 हो गई है। राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने राजभवन में आयोजित समारोह में सी रामचंदरई एवं जी श्रीनिवास राव को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी, उप मुख्यमंत्री राजा नरसिम्हा, कांग्रेस सचिव केबी कृष्णामूर्ति, राज्य कांग्रेस प्रमुख बोत्सा सत्यनारायण एवं के चिरंजीवी सहित कई मंत्री एवं सांसद उपस्थित थे।
कांग्रेस नेतृत्व ने बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार एवं कपड़ा मंत्री पी शंकर राव को हटाने की अनुमति दे दी थी। शंकर राव ने मुख्यमंत्री एवं अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों की खुले तौर पर आलोचना कर रहे थे।
यद्यपि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल करना चाहते थे। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने तेलंगाना चुनावों के मद्देनजर इसे केवल पीआरपी विधायकों के शामिल होने तक रखा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 16:27