Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 08:58
हैदराबाद : हैदराबाद शहर के बंजारा हिल्स इलाके में नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड के सरकारी लिपिक को कथित तौर पर पीटे जाने के एक दिन बाद आंध्र प्रदेश के श्रम मंत्री डी. नागेन्द्र और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि नगेन्द्र ने अपने सहयोगियों को सांबशिवा राव की पिटाई करने का कथित तौर पर निर्देश दिया था। इससे पहले राव ने मंत्री के समर्थक समझे जाने वाले दो युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इन दोनों युवकों ने बंजारा हिल्स में एक ट्रैफिक सिंग्नल के पास राव की पिटाई की थी।
उन्होंने बताया कि नगेन्द्र और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जान बूझकर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक रूप से धमकाना) के तहत मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 08:58