Last Updated: Friday, March 29, 2013, 14:25
विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के विशाखपत्तनम शहर में नरसीपत्तनम में शुक्रवार को एक 25 वर्षीय महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया।
सदई उर्फ सदाना नाम की इस महिला के सिर पर चार लाख रुपये का ईनाम था। नरसीपत्तनम के विशेष ड्यूटी अधिकारी दामोदर ने बताया कि सदाना मुठभेड़ के चार-पांच मामलों में मुख्य अभियुक्त है, जिनमें जिले के बलिमेला एवं गुनकुरई इलाकों में हुयी मुठभेड़ भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सदाना कथित तौर पर कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 14:25