Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 14:15
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में मंगलवार को एक निजी स्कूल की बस नहर में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 12 बच्चों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह हादसा हैदराबाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर खम्मम जिले के चंद्रूगोडा मंडल (खंड) में तुंगाराम के समीप हुआ। मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच बताई गई है। सात शवों की पहचान कर ली गई है।
कोठागुडेम कस्बे के समीप वेपालागाड्डा स्थित एल.वी. रेड्डी स्कूल के छात्र पढ़ाई के बाद घर लौट रहे थे, उसी दौरान एक पुल पर बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया। पुल पर रेलिंग नहीं थी। इस बस में लगभग 50 छात्र सवार थे। नहर में पानी ज्यादा नहीं था, इसलिए कोई शव बहा नहीं। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने स्थानीय लागों की मदद से राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 19:45