Last Updated: Friday, September 21, 2012, 11:11
कडप्पा (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में आज सुबह पांच महिलाओं और एक बच्चे सहित 12 लोगों की उस समय मौत हो गई जब उनका वाहन तेज गति से आ रही एक लॉरी की चपेट में आ गया । इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार लोग महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले थे। वे तीर्थयात्रा पर थे और तिरुमाला जा रहे थे। राजमपेट और नंदलारू के बीच सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कोयले से भरी एक लॉरी उनके वाहन से टकरा गई। कडप्पा जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉरी की चपेट में आए वाहन में 18 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 11:11