Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 13:12
हैदराबाद : हैदराबाद के सिंकदाबाद में सोमवार को एक होटल की दोमंजिली इमारत ढह गई थी, जिसमें 13 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 23 अन्य घायल हो गए थे। बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में जीवित व्यक्तियों की तलाश में जुटे हुए हैं, क्योंकि वहां दो-तीन व्यक्तियों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीमें इमारत के मलबे में फंसे व्यक्तियों की तलाश में लगी हुई हैं।
सोमवार सुबह सिकंदराबाद स्थित सिटी लाइट होटल की दोमंजिली इमारत ढहने की घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 23 अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएचएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि मलबा हटाने में विशेष सावधानी बरती जा रही है ताकि वहां फंसे जीवित व्यक्तियों को किसी तरह की क्षति न पहुंचे।
बचाव दल के लोग 20 व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकालने में कामयाब रहे हैं। घायलों को गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने होटल के मालिक हसन बोलुकी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। दुर्घटना में हसन के बेटे मुस्तफा बोलुकी की भी मौत हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 13:12