Last Updated: Wednesday, August 31, 2011, 10:22
जयपुर: सैटलमेंट कमिश्नर और 2001 बैच के आईएएस नवीन जैन मंगलवार सुबह शाहजहांपुर (बहरोड़) से अचानक कहीं चले गए. देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल पाया. समझा जाता है कि वे अपने सरकारी आवास को लेकर चल रहे विवाद से परेशान थे. पुलिस ने उनकी तलाश के लिए पांच दल गठित किए हैं, जो उन्हें राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पड़ोसी राज्यों में तलाश करने भेजी गई हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जैन मंगलवार तड़के जयपुर से अपनी पत्नी, पुत्र और एक दोस्त के साथ दिल्ली की तरफ निकले थे. वे कुछ समय बहरोड़ के महारानी होटल में सपरिवार रुके. सुबह वे यहां से निकले और 9.30 बजे शाहजहांपुर के निकट हाईवे स्थित नरूलाज रेस्टोरेंट पहुंचे. यहां ब्रेकफास्ट किया. निजी सचिव की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर के अनुसार, जैन एक बर्गर खाने के बाद मोबाइल पर बातचीत करते हुए लॉन की तरफ निकल गए. वे 20 मिनट इंतजार के बाद भी नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू हुई.
कार के पास गए तो चाबी वहीं लगी थी और मोबाइल कार में पड़ा था. काफी तलाश और इंतजार के बाद भी वे नहीं मिले तो उनके दोस्त हरीश शर्मा ने पुलिस को सूचित किया. जैन कार में अपनी पत्नी के नाम एक नैपकिन पर लिखा पत्र भी छोड़ गए जो इस प्रकार है : मुझे अफसोस है कि 11 साल की नौकरी होते हुए भी मैं तुम्हें एक अच्छा मकान नहीं दिलवा सका, लेकिन ऊपर वाला भगवान भी सब देखता है. एक दिन सच्चाई सामने जरूर आएगी तो मैं भी सामने आऊंगा. तुम अपना ख्याल रखना. नरवाना या दिल्ली चले जाना. डोंट वरी, आई लव यू बेटा. नवीन
First Published: Wednesday, August 31, 2011, 15:52