Last Updated: Friday, February 15, 2013, 13:32
मलकानगिरि (ओडिशा) : आईएएस अधिकारी आर. विनील कृष्णा के 2011 में हुए अपहरण कांड में शामिल एक महिला समेत दो कट्टर माओवादियों को ओडिशा के मलकानगिरि जिले में गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि गत शाम चित्रकोंडा के जंगलों में विशेष अभियान समूह और जिला वालेंटियरी फोर्स के कर्मियों ने सघन अभियान में दोनों माओवदियों को गिरफ्तार किया ।
उन्होंने कहा, ‘‘एक विद्रोही आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र समिति की महिला माओवादी है । उसकी पहचान भाग्या उर्फ सत्यबती के रूप में हुई है और वह पिछले 12 वषरें से कोरकुंडा माओवादी दल के तहत काम कर रही थी ।’’ उन्होंने कहा कि दूसरे माओवादी की पहचान उन्डालियम बांगरयाना के रूप में हुई है । वह इलाके में कोरकुंडा माओवादी दल के अंदर काम कर रहा था ।
दोनों माओवादी 2011 में मलकानगिरि के जिला अधिकारी आर. विनील कृष्णा के अपहरण, एक निजी स्टील कंपनी के पाइपलाइन पर हमले और पुलिस बल पर हमले में शामिल थे ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आंध्रप्रदेश सरकार ने महिला माओवादी पर चार लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 13:32