आईएएस दंपति अरविंद-टीनू जोशी की बर्खास्‍तगी पर मुहर

आईएएस दंपति अरविंद-टीनू जोशी की बर्खास्‍तगी पर मुहर

आईएएस दंपति अरविंद-टीनू जोशी की बर्खास्‍तगी पर मुहर भोपाल : केंद्र सरकार ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में निलंबित आईएएस दम्पति अरविंद जोशी एवं टीनू जोशी को बर्खास्‍त करने की राज्य सरकार की सिफारिश पर मोहर लगा दी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने मध्‍य प्रदेश सरकार का आईएएस दम्पति को बर्खास्‍त करने का प्रस्ताव अपनी अनुशंसा के साथ संघ लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। आयोग द्वारा इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी किये जाने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार आईएएस दम्पति को बर्खास्‍त करने के साथ ही प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चलाने की अनुमति भी केन्द्र से मांगी है लेकिन फिलहाल इस सबंध में अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि लगभग तीन साल पहले आयकर छापों में जोशी दम्पति के यहां से तीन करोड़ रुपये नगद के अलावा करोडों रुपये की आय से अधिक सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद हुए थे। लोकायुक्त द्वारा उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद जनवरी 2011 में ईडी ने फेमा और मनी लांडरिंग एक के तहत मामला दर्ज किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 16:06

comments powered by Disqus