Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 19:40
सूरत : सूरत के हजीरा में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) टर्मिनल के भंडारण टैंक संख्या चार में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने 21 घंटों के अभियान के बाद काबू तो पा लिया लेकिन इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी।
सूरत के जिला कलक्टर जयप्रकाश शिवहरे ने कहा कि दो लोगों के शव आग में जले टैंक संख्या चार के पास से बरामद हुए हैं। इनकी पहचान कर ली गयी है लेकिन तीसरे शव को अभी नहीं पहचाना जा सका है। शिवहरे ने कहा, ‘मारे गए तीनों लोग अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी थे। हम पिछले 21 घंटे के अभियान के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे।’
उन्होंने कहा कि अभियान अब भी जारी है ताकि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके। शिवहरे ने कहा कि जब हमें कल दोपहर को आईओसी टर्मिनल के एक पेट्रोल टैंक में आग लगने की खबर मिली। आग विशेषज्ञों की राय थी कि आग पर काबू पाने के लिए महत्वपूर्ण बात आग को अन्य भंडारण टैंक तक पहुंचने से रोकना और टैंक संख्या चार के पेट्रोल को पूरी तरह से जल जाने देना रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 17:24