Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 14:59
नई दिल्ली : सामान्य धुंध रहने के बीच यहां के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन विमानों का परिचालन सामान्य रहा। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि सुबह में सामान्य धुंध रहने के बीच विमानों का परिचालन सामान्य रहा और कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई।
विमानों के मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया, हालांकि परिचालन कारणों के चलते कुछ उड़ानें रद्द की गईं। रात से सभी तीनों रनवे पर 1100 मीटर से कम दृश्यता नहीं थी।
इस सप्ताह की शुरूआत में लगातार तीन दिनों तक हवाई अड्डे पर घना धुंध था जिसके चलते 300 से अधिक विमानों की उड़ानों में देरी हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 14:59