आईजीआई पर विमानों की आवाजाही सामान्य

आईजीआई पर विमानों की आवाजाही सामान्य

नई दिल्ली : कोहरे के लिहाफ में घिरे रहने की बावजूद इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर शुक्रवार को विमानों की उड़ान सामान्य रही। हालांकि गुरुवार रात और शुक्रवार आज सुबह भी कोहरा छाया रहा पर इससे विमानों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा।

कल रात 10 बजे से कोहरा छाना शुरु हुआ और तीसरी हवाई पट्टी पर दृश्यता 700 मीटर ही रह गयी। मुख्य हवाई पट्टी पर यह 1200 मीटर थी। सूत्रों ने बताया कि रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक हवाई पट्टी पर दृश्यता कम होती गयी, हालांकि यह न्यूनतम 125 मीटर से अधिक थी इसलिये विमानों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 11:14

comments powered by Disqus