Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 13:18
कानपुर : पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें अपनी पत्नी के लिये सिर्फ ‘‘आई लव यू’’ लिखा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रावतपुर गांव में मनीष त्रिवेदी का विवाह पांच महीने पहले प्रीति से हुआ था। शराब पीने को लेकर उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था।
कल भी उनके बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद मनीष ने चादर को फंदा बनाकर फांसी लगा ली । उसने मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी के लिये ‘‘आई लव यू’’ लिखा और पूरे परिवार से आत्महत्या के लिये माफी मांगी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 13:18