आगरा: कबाड़ में विस्फोट, 2 की मौत -Two killed in Agra scrap yard explosion

आगरा: कबाड़ में विस्फोट, 2 की मौत

आगरा: कबाड़ में विस्फोट, 2 की मौत आगरा : आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के गोबर चौक इलाके में सुबह साढ़े दस बजे एक कबाड़ के गोदाम में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक भानु भास्कर ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में सेना शिविर क्षेत्र से कबाड़ लाया गया था जिसे तोड़ते समय विस्फोट हो गया जिससे दो भाइयों जितेंद्र उर्फ छोटू (21) और राम निवास (23) की मौत हो गयी जबकि माया देवी नाम की एक महिला घायल हो गयी। हालांकि घायल महिला के परिजनों का कहना है कि इस महिला की भी मौत हो गई है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 13:49

comments powered by Disqus