आगरा विस्फोट में चार गिरफ्तार - Zee News हिंदी

आगरा विस्फोट में चार गिरफ्तार



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को विस्फोट के मामले में रविवार को चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस और एंटी टेरर स्कवॉयड की टीम इन लोगों से पूछताछ कर रही है. रविवार को यूपी सरकार ने इस घटना के बारे में कहा है कि इसे आतंकी घटना कहना जल्दबाजी होगी.

जांच एजेंसियों ने जांच शुरु कर दी है. मौकाए वारदात से जांच एजेंसियों ने कई सबूत जुटा लिए है.  एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और उसने जांच शुरु कर दी है. अभी तक की जांच के मुताबिक बम को कुर्सी के नीचे रखा गया था. घटनास्थल से जांच टीम को बैटरी, तार और सर्किट बरामद हुए हैं. 6 बैटरियों के साथ लोहे के टुकड़े बरामद किए गए है. यह कहा जा रहा है कि बम विस्फोट में टाइमर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस विस्फोट में 15 लोग घायल है जिनमें तीन की हालत गंभीर है.

उत्तर प्रदेश के डीजीपी बृजलाल ने कहा है कि ब्लास्ट के बारे में सुराग देने के लिए 50 हजार का इनाम रखा गया है.

अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर हुए धमाके की जांच एनएसजी भी कर रही है. गृह मंत्रालय को भेजी गई उत्तर प्रदेश के डीजी की रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि धमाका दो अस्पतालों के बीच प्रतिस्पर्धा का नतीजा हो सकता है. हालांकि डीजी और चीफ सेक्रेटरी ने आतंकी साजिश से भी इनकार नहीं किया है.

धमाके के बाद अस्पताल मालिक उदयवीर सिंह ने संदेह वाला बयान देकर रहस्य को गहरा कर दिया है. अस्पताल में धमाका आतंकी हमला था या कुछ और ये जांच का विषय है. धमाका इतना जोरदार था कि अस्पताल का कोना-कोना हिल गया.

धमाके के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस समेत तमाम दूसरी एजेंसियां जांच में जुटी हैं. फॉरेंसिक विशेषज्ञ की टीम ने शुरुआती जांच के बाद विस्फोट को कम तीव्रता वाला बताया है.

धमाके के बाद आगरा समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

First Published: Sunday, September 18, 2011, 11:47

comments powered by Disqus