Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 07:12
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर निर्वाचन आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। निर्वाचन अधिकारियों की माने तो हर जिले में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है और अब तक आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 586 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अवैध धन की जांच के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल में लगी सभी टीमों को कहा गया है कि यदि कहीं भी किसी तरह का अवैध धन पकड़ा जाता है तो उसे नोडल अधिकारी की जानकारी में जरूर लाएं। अधिकारी ने बताया कि चुनाव में अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत अब तक 22 करोड़ 33 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन के दौरान अब तक साढ़े तीन लाख पोस्टर और बैनर हटाए गए हैं तथा 586 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 13:43