Last Updated: Friday, September 30, 2011, 12:59
नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के सांसदों से विचार विमर्श के बाद अलग तेलंगाना राज्य पर एक रिपोर्ट सोनिया को सौंपी है. आजाद कांग्रेस पार्टी में आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी हैं. सोनिया की अमेरिका से वापसी के बाद तेलंगाना के मुद्दे पर उनकी और आजाद की यह पहली मुलाकात है.
आजाद ने अलग राज्य के विवादास्पद मुद्दे पर प्रदेश के सभी तीन हिस्सों के पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से बातचीत की थी. केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को कहा था कि वह 30 सितम्बर तक रिपोर्ट दे देंगे. कांग्रेस आलाकमान ने जुलाई में आजाद को तेलंगाना, रायलासीमा और तटीय आंध्र क्षेत्र के नेताओं से इस मुद्दे पर विचार विमर्श करने का काम सौंपा था. आजाद जुलाई माह से तीनों क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर रहे हैं और बुधवार को यह प्रक्रिया समाप्त हुई.
तेलंगाना क्षेत्र के कुछ सांसदों और विधायकों ने केंद्र सरकार तथा कांग्रेस पार्टी से अलग राज्य के निर्माण की घोषणा तत्काल करने की मांग के साथ इस्तीफा दे दिया था, वहीं अन्य दो क्षेत्रों के चुने हुए प्रतिनिधियों ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के किसी भी कदम का विरोध किया. इस दौरान नेताओं ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिये और अपने मुद्दों के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य भी पेश किये.
(एजेंसी)
First Published: Friday, September 30, 2011, 20:11