Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 15:03

बेंगलूर : बहु-प्रतीक्षित ‘नम्मा मेट्रो’ सेवा वाणिज्यिक परिचालन के लिए तैयार है और गुरुवार को इसका उद्घाटन होगा। इससे सूचना प्रोद्योगिकी के केंद्र बन चुके इस शहर में यातायात की भीड़-भाड़ कम होगी।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा की मौजूदगी में मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे।
बेंगलूर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) सुबह से देर शाम तक महात्मा गांघी रोड से बैयप्पनहल्ली तक के सात किलोमीटर के दायरे में सेवा प्रदान करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 00:48